Placeholder canvas

दुबई में स्वीकार नहीं की जाएगी तीन और भारतीय प्रयोगशालाओं की गयी कोविड-19 रिपोर्ट, देखिए लिस्ट

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत से UAE की यात्रा करने वाले लोगों को नेगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट को लेकर अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, भारत में कुल सात प्रयोगशालाओं से यात्रा करने से पहले करवाए गए कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दुबई में स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस बात कि जानकारी पिछले महीने  भारतीय राजनयिक सूत्रों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और फ्लाईडूबाई ने दी थी। वहीं अब इस सूची में चार और प्रयोगशालाओं से नाम जोड़े गये हैं।

वहीँ ये आरटी-पीसीआर परीक्षण प्रयोगशालाएं जयपुर में सूर्यम लैब, केरल में माइक्रोहेल्ट लैब्स, दिल्ली में डॉ पी भसीन पैथलैब्स लिमिटेड, दिल्ली में नोबल डायग्नोस्टिक सेंटर, एज़ा डायग्नोस्टिक सेंटर, 360 डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सर्विसेज और आरएएए क्लिनिकल लैबोरेट्रीज़ हैं।

इन भारतीय प्रयोगशाला लैब की कोविड-19 रिपोर्ट नहीं होगी स्वीकार, देखें लिस्ट

इसी के साथ भारत के बजट वाहक ने अपने ब्लॉग पर यात्रियों को शुद्ध स्वास्थ्य अनुमोदित प्रयोगशालाओं से पूर्व-यात्रा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त करने की सलाह दी है।

इससे पहले UAE ने कोरोना वायरस से बचाव वाले प्रोटोकॉल्स को जारी करते हुए कहा था कि भारत से UAE के लिए ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को अपनी यात्रा से करीब 96 घंटे के अंदर का RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट का नेगटिव रिपोर्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए। तभी वो प्रैसेंजर UAE के लिए अपना सफर शुरू कर सकता है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वजह UAE ने विदेशों से आने वाले यात्रिओं को यात्रा शुरू करने से 96 घंटे पहले कि गयी RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट का नेगटिव रिपोर्ट सर्टिफिकेट पेश करने को कहा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।