Placeholder canvas

दुबई एक्सपो में PM मोदी बोले- भारत टैलेंट का पॉवर हाउस, विकास में दुनिया बने साझेदार

दुबई एक्सपो 2020 में भारत के पवेलियन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत इस एक्सपो में सबसे बड़े पवेलियन में से एक के साथ भाग ले रहा है। मुझे इस बात का यकीन है कि यह एक्सपो यूएई और दुबई के साथ हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में काफी मदद करेगा।

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत अवसरों का देश है। यह सीखने, दृष्टिकोण नवाचार और निवेश के लिए खुला है। मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आज भारत अवसरों का देश है। यहां खोज करने, भागीदार बनने और प्रगति करने का अवसर है। भारत आएं और इन अवसरों का फायदा उठाएं। भारत आपको अधिकतम विकास भी प्रदान करता है। भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक्सपो का मुख्य विषय कनेक्टिंग माइंड, भविष्य बनाना है. इस विषय की भावना भारत के प्रयासों में भी दिखाई देती है क्योंकि हम एक नए भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के पवेलियन की थीम- ओपनेस, अवसर और ग्रोथ है। आज का भारत दुनिया के सबसे ओपन देशों में से एक है। सीखने, निवेश, इनोवेशन की दृष्टि से ओपन है। इसलिए मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

जानकारी के अनुसार, दुबई एक्सपो में सबसे बड़ा आकर्षण भारत के पैवेलियन का है और इस पैवेलियन से पूरी दुनिया भारत का दम देखेगी। भारत के इस पैवेलियन में टाटा ग्रुप, रिलायंस, अडाणी, वेदांता, HSBC जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ साथ सैकड़ों बिजनेस ग्रुप इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जिसकी वजह से हिंदुस्तान का रंग यहा सबसे ज्यादा बेजोड और बेमिसाल होगा।