Placeholder canvas

कुवैत में आने वाले यात्रियों से लिया जाएगा PCR टेस्ट की फीस, जानिए कितनी होगी टेस्ट की कीमत

कुवैत में आने वाले पैसेंजर्स के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर ये है कि कुवैत देश में आने वाले पैसेंजर्स को कोरोना PCR करवाना अनिवार्य हो गया है, इसके साथ ही अब देश में आने वाले सभी पैसेंजर्स से इस कोरोना PCR टेस्ट की फीस भी ली जायेंगी।

सिविल एविएशन डिरेक्टोरेट की तरफ से कुवैत के इंटरनेशल एयरपोर्ट पर संचालित करने वाली सभी एयरलाइन्स को यह निर्देश दिया गया है कि वो कुवैत में सभी लैडिंग फ्लाइट पर लगाए जाने वाले कोरोना PCR टेस्ट की फीस कीमत को जोड़ें और इन सभी की कीमत कुवैत आने वाले पैसेंजर्स से लिए जाए।

कुवैत में आने वाले यात्रियों से लिया जाएगा PCR टेस्ट की फीस, जानिए कितनी होगी टेस्ट की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि हर एक कोरोना PCR टेस्ट की कीमत 25 कुवैत दिनार से शुरू होकर 50 कुवैत दिनार तक पहुंच गई है। ऐसा इस लिए है क्योंकि कुवैत में आने वाले पैसेंजर्स का दो बार कोरोना PCR टेस्ट होना आनिवार्य है। पहला कोरोना PCR टेस्ट कुवैत में आने के साथ होगा और दूसरा कोरोना PCR टेस्ट क्वारटाइन के 7 दिनों के बाद किया जाएगा। कुवैत में आने वाले पैसेंजर्स के टिकट पर दोनों कोरोना PCR टेस्ट की कीमत को जोड़ा जाएगा। फिलहाल कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री पर बोझ ना पड़े इसके लिए लोकल प्राइवेट सेक्टर की तरफ से टेस्ट का काम किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड हैल्थ ओर्गनाइजेशन यानी WHO के डायरेक्टर डॉ. अहमद अल मंधारी ने पूर्व भूमध्य क्षेत्र यानी EMR से आने वाले पैसेंजर्स के लिए कोरोना वैक्सीन की टेस्ट रिपोर्ट पेश करने की आवश्यकता को पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है। देश में लगभग 180,000 विस्तारक बिना वैध निवास परमिट के कुवैत में रह रहे हैं और इस बात की जानकारी अल राय ने दी है। अल राय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के बाद से 38 प्रतिशत स्पाइक आया जहां वीजा उल्लंघन करने वालों की कुल संख्या 130,000 थी।