Placeholder canvas

UAE के सेहा केंद्रों पर कोविड-19 टेस्ट की कीमत हुई कम, dh85 में होगा टेस्ट

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की जाँच करने के लिए कोविड -19 टेस्ट किये जा रहे हैं ताकि इस वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सकें। वहीं इस बीच इस कोविड -19 टेस्ट को लेकर अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी (सेहा) ने एक बड़ी घोषणा करी है।

अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी (सेहा) ने घोषणा करी है कि इस कोविड -19 टेस्ट की कीमत में गिरावट आई है और इस बात की जानकारी अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी (सेहा) ने ट्वीट करके दी है। जानकारी के अनुसार, सभी सेहा परीक्षण केंद्रों पर पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट अब dh85 की लागत लगेगी और ये नई दर “तुरंत प्रभावी” होगी।  प्राधिकरण ने शनिवार को ट्विटर पर इस बात की घोषणा करी।

इससे पहले, प्राधिकरण ने सितंबर में Dh250 के लिए नाक स्वैब परीक्षण की लागत को घटाकर Dh370 से घटा दिया था। वहीं दुबई हेल्थ अथॉरिटी ने उसी महीने पीसीआर टेस्ट की लागत को घटाकर dh150 कर दिया था। अबू धाबी के निवासियों और विसिटर्स  को अपने दौरे के दिन चार और दिन आठ पर एक पीसीआर परीक्षण प्राप्त करना आवश्यक है। नवंबर में अद्यतन प्रविष्टि आवश्यकताओं की घोषणा की गई थी। जिसके बाद इन लोगों के लिए एक राहत की खबर है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।