Placeholder canvas

PASSPORT लेकर पहुचें संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी टिकट काउंटर, मिलेगा INDIA का फ्लाइट टिकट

भारत सरकार द्वारा खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है । वहीं अब इस मिशन का चौथा चरण शुरू हो गया है और इस चौथे चरण में हवाई यात्रा में तेजी आ गयी है। इसी बीच इन हवाई यात्रा की टिकट बुकिंग को लेकर के बड़ी जानकारी समाने आई है।

दरअसल, भारत सरकार के मिशन वंदे भारत को सयोग देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में एक घोषणा करी थी कि संयुक्त अरब अमीरात से भारत के कुछ जगहों के लिए 9 उड़ाने संचलित की जाएगी। वहीं इन उड़ानों के टिकट की बिक्री आज 4 बजे से शुरू हो चुकी है।

PASSPORT लेकर पहुचें संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी टिकट काउंटर, मिलेगा INDIA का फ्लाइट टिकट

इन उड़ानों का टिकट बुक करने के लिए आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्यालय से या (www.airindiaexpress.in) पर या यूएई में स्थित ट्रैवल एजेंट की सहायता से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसी के साथ बुकिंग करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है, वहीं पासपोर्ट संख्या दिखाने से टिकट की बुकिंग हो पाएगी। बता दें, केवल 75% ही टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाकी के 25% टिकट को इमरजेंसी के लिए आरक्षित रखा गया है।

वहीं ट्विटर पर इन उड़ानों की सीधी बिक्री के लिए टिकट बुक करने की सलाह दी गई है, जहां यह बताया गया है कि 3 जुलाई 2020 को प्रभावी 4:00 p.m यूएई समय के लिए उड़ाने खोल दी जाएंगी। ये उड़ाने 9 से 14 जुलाई के बीच चलने वाली उड़ानों मदुरै, कोयंबटूर, तिरुवंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोच्चि और हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

PASSPORT लेकर पहुचें संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी टिकट काउंटर, मिलेगा INDIA का फ्लाइट टिकट

वहीं इन उड़ानों को लेकर भारतीय दूतावास ने कहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन उड़ानों का संचालन वंदे भारत मिशन के तहत करेगी, जो मुख्य रूप से भारत के दक्षिणी शहरों के लिए होगी।

आपको बता दें, इस मिशन वंदे भारत के जरिये अभी तक कई हजार लोगों को खाड़ी देशों वापस अपने देश लाया जा चुका है। वहीं अभी भी कई लोग यहीं पर फंसे हुए हैं जिन्हें वापस लाने के लिए नई उड़ाने संचालित की जा रही है।