Placeholder canvas

बिहार से दुबई की थी फ्लाइट….बैग में रख लिया दोस्त को गिफ्ट देने के लिए कारतूस, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरभंगा एयरपोर्ट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया और इस शख्स को कारतूस के मामले में गिरफ्तार किया गया है।दरअसल, दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से पिस्टल के तीन जिंदा का’र’तूस मिले हैं। ये यात्री दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट में जा रहा था और मुंबई से फिर वो दुबई का फ्लाइट लेना वाला था। वहीं इस बोर्डिंग पास भी बनने ही वाला था लेकिन बैग स्कैनिंग के दौरान का’र’तू’स पकड़ा गया। जिसके बाद इस यात्री को गिर’फ्तार कर लिया गया और इस युवक से दरभंगा पुलिस पूछ’ताछ कर रही है।

ये यात्री दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के असकौल गांव का रहनेवाला है और इसका नाम रामविलास पासवान है। वहीं ये शख्स मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। युवक पहले गेट पर टिकट और आधार कार्ड दिखा कर एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो गया।

बिहार से दुबई की थी फ्लाइट....बैग में रख लिया दोस्त को गिफ्ट देने के लिए कारतूस, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इसके बाद रामविलास पासवान वेडिंग के लिए पहुंचा तो बैग की जांच की गई। सी दौरान स्कैनर से जांच किया गया तो बैग के अंदर डिब्बे में छिपाए गए तीन जिं’दा का’र’तूस मिले। जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद डीएसपी संजीव कुमार ने युवक को पकड़कर सदर थाने के हवाले कर दिया।

वहीं युवक से पूछताछ में पता चला कि का’रतू’स लेकर मुंबई जाता, जहां वो अपने दोस्त को कार’तू’स दे देता और दुबई चला जाता। लेकिन मुंबई पहुंचने से पहले ही उसकी गिर’फ्ता’री हो गई। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने यह भी बताया कि वो दुबई में पहले भी रह चुका है।

इसी के साथ सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने रामविलास से काफी देर तक पूछ’ता’छ की। इसमें उसने स्वीकार किया वो हथियार त’स्कर से कार”तूस खरीदकर अपने दोस्त के लिए मुंबई ले जा रहा था। कार’तूस पकड़ा नहीं जाए, इसे लेकर वो बैग के अंदर छिपाकर रखा था। वहीं पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित से पूछताछ जारी है। कारतूस बेचने वाले तस्कर की खोज में छापेमारी जारी है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।