Placeholder canvas

यात्री का सवाल, नए वीजा धारकों को भारत से दुबई जाने के लिए कब मिलेगी अनुमति? जानिए अमीरात का जवाब

कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में जाने वाली फ्लाइट धीरे धीरे शुरू हो रही है। वहीं हाल ही में यूएई ने भारत, पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान की है, जिसके बाद बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। लेकिन अभी कई यात्रियों के मन में खाड़ी देशों की यात्रा करने को लेकर सवाल है। इसी बीच एक यात्री ने Emirates एयरलाइन से एक सवाल किया है।

दुबई में कब मिलेगी नए वीजा धारकों को एंट्री 

वहीं इस बीच एक यात्री ने अमीरात एयरलाइन से सवाल किया कि भारत से दुबई जाने के लिए नए वीजा धारकों के लिए कब फ्लाइट चालू होगी।

इस सवाल का जवाब अमीरात एयरलाइन की तरफ से दी गई कि यूएई अथारिटी की तरफ से कुछ कटैगिरी के यात्रियों के लिए भारत से दुबई के लिए एंट्री दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक https://covid19.ncema.gov.ae/en/News/Details/2137 के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा यूएई से जाने और आने वाले फ्लाइट की जानकारी के लिए आप हमारे अधिकारी बेवसाइट पर नजर बनाए रखें।

महिला ने पूछा अमीरात एयरलाइन से ये सवाल

इसके अलावा एक अन्य महिला यात्री ने ट्वीट कर अमीरात एयरलाइन से सवाल किया है कि सुप्रभात मैं दुबई निवासी हूं। मैं पाकिस्तान में हूं और मेरा कार्य वीजा 7 जुलाई 2021 को समाप्त हो गया है। मेरे पति ने नया निवास परिवार वीजा के लिए अप्लाई किया है। मुझे दुबई वापस आने की अनुमति कैसे मिलेगी क्योंकि मेरे पास paper visa है लेकिन निवास वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले मुझे दुबई आना पड़ेगा तभी हमें परिवार निवास वीजा मिलेगा। कृपया मेरी मदद करें।

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाय ख़ुशी, हाँ, आप दुबई में नए निवास प्रवेश परमिट के साथ यात्रा कर सकते हैं। अगर आप COVID-19 परीक्षण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तब आपको GDRFA अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें https://bit।ly/3giWlv7।

आपको बता दें, UAE ने घोषणा करते हुए जानकरी दी थी कि प्रतिबंधित देशों में फंसे हुए UAE के निवासियों को देश में लौटने की अनुमति दी जायगी।जिसके बाद अब UAE के निवासी UAE लौट रहे हैं।