Placeholder canvas

भारत के इस पड़ोसी देश ने शुरू की International Flights, विदेश में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने में मिलेगी मदद

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने इस कोरोना कहर के बीच एक बड़ा फैसला लिया है।

पाकिस्तान सरकार ने दी अनुमति

भारत के इस पड़ोसी देश ने शुरू की International Flights, विदेश में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने में मिलेगी मदद

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन करने की इजाजत दी है, हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना वायरस के कहर के बीच ये फैसला लिया है कि ग्वादर और तुरंत एयरपोर्ट को अभी बंद रखा जाएगा और इन दोनों एयरपोर्ट से अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं संचालित होंगी।

जानें एविएशन डिवीजन के प्रवक्ता ने क्या कहा

भारत के इस पड़ोसी देश ने शुरू की International Flights, विदेश में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने में मिलेगी मदद

वहीं इस फैसले को लेकर एविएशन डिविजन के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के हालातों को देखते हुए कुछ प्रतिबंधों और सीमाओं के साथ देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा बहाल कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कार्गो, स्पेशल और डिप्लोमैटिक उड़ानें नियमों के तहत जारी रहेंगीं।

वहीं प्रवक्ता ने ये भी कहा कि सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजीर्जस का अनुपालन जरूरी होगा। इसी के साथ सरकार ने बुधवार को एक नई नीति की भी घोषणा करी है और ये नई नीति शनिवार से लागू हो गई है। नई नीति के लागू होने के बाद विदेश में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों और कामगारों को स्वदेश आने में मदद मिलेगी।

भारत के इस पड़ोसी देश ने शुरू की International Flights, विदेश में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने में मिलेगी मदद

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 84 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया हैं, जिसके कारण कई देशों में पाकिस्तान के नागरिक फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस लाने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने फ्लाइट की व्यवस्था की है। वहीं अभी तक पाकिस्तान सरकार खाड़ी देशों से कई हज़ार लोगों को वापस ला चुकी है। इसके साथ ही लोगों के वापस अपने वतन आने का सिलसिला जारी है।