Placeholder canvas

UAE में फंसे हुए लोगों को वापस ले जाने के लिए भारत के इस पड़ोसी देश ने की नए उड़ानों की घोषणा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से कई लाख लोग विदेशों में फंसे हुए हैं। वहीं भारत अपने नागरिकों को मिशन वंदे भारत के तहत वापस ला रहा है। इसी बीच भारत के पडोसी देश पाकिस्तान ने भी अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ानों की घोषणा की है।

पाकिस्तान ने अपने नागरिकों वापस लाने के लिए 1 जून से 10 जून के बीच 62 विशेष उड़ाने संचालित करेगा। वहीं इस बीच प्रवासी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा करी है कि जून के पहले 10 दिनों में पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात के लिए 27 उड़ानों को संचालित की जायंगी। वहीं पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन PIA 20 विशेष उड़ानों का संचालन करेगी जबकि UAE के वाहक शेष सात उड़ानों को पाकिस्तान के छह प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेंगे ।

वहीं इन 27 उड़ानों में से नौ उड़ानें मुल्तान, पांच से पेशावर, चार से लाहौर और मुल्तान, तीन से कराची और अगले महीने के पहले 10 दिनों में इस्लामाबाद के लिए संचालित होंगी। ताकि उसके हजारों फंसे हुए नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया जा सके। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और एचआरडी ने ट्वीट करके दी है।

इसी के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और एचआरडी ने संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब, कतर, चीन, अमेरिका, यूके, जॉर्डन, मॉरिटानिया, सिएरा लियोन, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, कनाडा और इराक में फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 1 से 10 जून के बीच 62 विशेष उड़ानों की घोषणा की है। बता दें, यूएई से, 22 से 31 मई के पिछले 10-दिवसीय कार्यक्रम की तुलना में पांच उड़ानों को अनुसूची के अगले 10 दिनों में जोड़ा गया है।

UAE में फंसे हुए लोगों को वापस ले जाने के लिए भारत के इस पड़ोसी देश ने की नए उड़ानों की घोषणा

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच यूएई और सऊदी समत कई देशों से पाकिस्तान अपने कई हज़ार नागरिकों को वापस अपने देश ला चुका है। वहीं अब पाकिस्तान सरकार तेजी से अपने लोगों कलो विदेशों से पाकिस्तान ला रही है।