Placeholder canvas

UAE में इन विदेशी कामगारों को मिल सकता है वर्क परमिट, जानिए पूरी डिटेल

UAE में काम करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि अगर आप UAE में काम करना चाहते हैं तो आपको आसानी से वर्क परमिट मिल सकता है। दरअसल, हाल ही में आईसीए ने यूएई के बाहर कामगारों और श्रमिकों के लिए वर्क परमिट जारी करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद लोग UAE में काम करने के लिए वर्क परमिट लेकर काम कर सकते हैं।

इन लोगों को मिल सकती है UAE का वर्क परमिट

UAE में इन विदेशी कामगारों को मिल सकता है वर्क परमिट, जानिए पूरी डिटेल

  • संयुक्त अरब अमीरात में पहुंचने वाले घरेलू कामगार को वर्क परमिट मिल सकता है।
  • श्रमिक और कामगार, जो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जैसे- स्वास्थ्य सेवा, परिवहन और स्वच्छता शामिल हैं और इन लोगों को भी आसानी से वर्क परमिट मिल सकता है।

वर्क परमिट के आवेदन जमा करने के लिए (www.ica.gov.ae) पर जाएं और वर्क परमिट के लिए आवेदन करें। जिसके बाद आपको वर्क परमिट जारी कर दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार, UAE ने प्रवेश परमिट जारी करना धीरे-धीरे फिर से शुरू किया गया था। साथ ही यूएई के अंदर काम करने वालों के लिए वर्क परमिट जारी किए जा रहे थे।

UAE में इन विदेशी कामगारों को मिल सकता है वर्क परमिट, जानिए पूरी डिटेल

वहीं इससे पहले यूएई ने 19 मार्च, 2020 से सभी प्रकार के वर्क परमिट जारी करने को निलंबित कर दिया था और ये निलंबन कोरोना वायरस के कारण किया गया था। ये COVID-19 से लड़ने के देश के प्रयासों का हिस्सा था। वहीं प्राधिकरण ने देश का दौरा करने से पहले पूर्व-परीक्षण प्रक्रियाओं के पालन के महत्व पर जोर दिया।

आपको बता दें, UAE में बाहर से आने वाले लोगों को काम करने के लिए वर्क परमिट की जरुरत होगी। लेकिन हाल ही में चीन से फैले कोरोना वायरस के कारण UAE में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी जिसकी वजह से प्रवासी को स्वदेश लौटना पड़ा साथ ही UAE ने सभी प्रकार के वर्क परमिट जारी करने को निलंबित कर दिया था