Placeholder canvas

इस अरब देश ने कामगार कानून और tax reforms में बदलाव की बनाई योजना

ओमान से एक बड़ी खबर सामने आई है।  खबर है अरब देश ओमान के विदेश मंत्री ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा ओमान में श्रम कानूनों को लेकर है।

दरअसल, अरब देश ओमान के विदेश मंत्री ने घोषणा करी है कि कामगार कानून संशोधन, नए taxation और कुछ “लंबे समय से चली आ रही सब्सिडी” को समाप्त करने की योजना है, हालांकि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि कम आय वाले परिवार की रक्षा हो।

इस अरब देश ने कामगार कानून और tax reforms में बदलाव की बनाई योजना

Sayyed Badr Al Busaidi ने बहरीन में IISS Manama Dialogue सम्मेलन में जानकारी दी कि कामगार नीति (labour policy) में महत्वपूर्ण बदलावों की जरूरत है। इसमें प्रवासी कामगारों को नए नौकरी में स्थानंतरित के लिए अनुमति लेने संबंधित नियम को भी खत्म करने की दरकार है, जिसे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के तौर पर जाना जाता है।

आपको बता दे, ओमान ने ये घोषणा उस समय पर करी है जब इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।