Placeholder canvas

ओमान ने रद्द की 300 से ज्याद उड़ानें, पूरी तरह बंद की आवाजाही

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से ओमान ने अपने सभी बॉर्डर्स बंद कर दिए और उड़ानों को उड़ानों को रोक दिया। ओमान में कमर्शियल उड़ानों को रोकने की वजह से करीब 300 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। ओमान एयरपोर्ट्स के एक अधिकारी के मुताबिक, उड़ानों को रोकने के फैसले के बाद से करीब 148 आने वाली उड़ानों और 159 जानें वाली उड़ानों सहित 307 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।”

अधिकारी के ने बताया कि, देश में जानें वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, लेकिन देश के अंदर चलने वाली घरेलू उड़ानों का संचालन जारी है।

ओमान ने रद्द की 300 से ज्याद उड़ानें, पूरी तरह बंद की आवाजाही

कार्गो विमानों, माल ट्रकों और मालवाहक जहाजों को भी ओमान के प्रवेश और निकास के बंदरगाहों तक आने की अनुमति है। ओमान बजट एयरलाइन सलामिर का कहना है कि, 22 दिसंबर से एक सप्ताह के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद अब अरब देश कुवैत सऊदी और ओमान ने भी अपने सभी बॉर्डर्स को बंद करने और उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है। ओमान ने एक सप्ताह के लिए अपनी भूमि, वायु और समुद्री सीमाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अरब देश कुवैत और सऊदी अरब अपनी सीमाओं को बंद सभी इंटरनेशनल उड़ानों को रद्द कर दिया है।