Placeholder canvas

भारत, पाकिस्तान समेत 24 देशों से आने वाली फ्लाइट पर ओमान ने लगाई रोक

ओमान ने गुरुवार, 8 जुलाई को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम समेत 24 देशों से यात्रियों की उड़ानें निलंबित कर दीं।

इस बात की जानकारी ओमान की तरफ से आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसको लेकर ओमान ने कहा है कि मौजूदा समय में कोरोनोवायरस महामारी को रोकने के तमाम उपाय किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब भारत, पाकिस्तान समेत 24 देशों की उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। अन्य देश जिन्हें उड़ान निलंबन की सूची में शामिल किया गया है। वे हैं ट्यूनीशिया, लेबनान, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, इथियोपिया, ईरान, अर्जेंटीना, ब्राजील, सूडान, इराक, फिलीपींस, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, घाना, सिएरा लियोन, गिनी, कोलंबिया, नाइजीरिया और लीबिया।

भारत, पाकिस्तान समेत 24 देशों से आने वाली फ्लाइट पर ओमान ने लगाई रोक

वहीं ओमान ने बीते बुधवार जानकारी दी है देश में कोरोनावायरस के 1,675 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 17 लोगों की मौ’त हो गई है। 1,675 नए मामले के साथ देश में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 280,235 तक पहुंच चुकी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 से संबंधित मौ’त के मामलों की कुल संख्या 3356 तक पहुंच गई।

मंत्रालय ने कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की भी संख्या बतलाई है, जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि कोरोना से ताजा रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 1,685 है और अब तक ठीक होने वालों की संख्या 248,151 पहुंच चुकी है।