Placeholder canvas

अब दुबई में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा झूला, जल्दी ही हो जाएगा तैयार

अब दुबई जाने वाले लोगों को वहां पर एक और बेहतरीन नई चीज देखने को मिलेगी। दुबई की इस नायाब चीज का नाम ‘observation wheel’है जो कि एक बहुत ही बड़ा झूला है। अगर आप ये आप ये सोच रहे है कि दुबई ये झुला कोई ऐसा वैसा झूला हैं, तो बता दें कि आप पूरी तरह से गलत सोच रहे है। दुबई का observation wheel कोई छोटा झूला नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा झूला है, जो कि दुबई के ब्लूवाटर्स आईलैंड पर बनाया जा रहा है।

दुबई में बन रहा ये झूला 5 बोइंग 747 जंबो जेट की तरह ही वजनी है, इसके साथ ही लंदन आई की ऊंचाई से भी ज्यादा दोगुना बड़ा ये झूला है। खबरों के मुताबिक दुबई का ये झूला 250 मीटर ऊंचा है, इसमें 48 पॉड्स है। जिसके अंदर 1900 लोग एक साथ बैठकर झूले की राइड का आनंद ले सकते है।

अब दुबई में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा झूला, जल्दी ही हो जाएगा तैयार

जानकारी मिली है कि इस झूले के चार पाए वाले स्ट्रेक्चर पर काम किया जा रहा है, झूले का एक पाया बोइंग 7X7 जंबो जेट के वजन के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ एक पाए की ऊंचाई 125 मीटर है।

दुबई के एक ऑफिसर ने बताया कि इस झूले पर पहले कैप्सूल सक्सेसफुली लगा दिया गया है। इसका मतलब ये साफ हैं कि झूले में लगने वाले 48 पॉड्स में से एक बहुत ही अच्छे से सफलता पूर्वक लग गया है। बहुत ही आने वाले कुछ ही दिनों में झूले के बाकी 47 कैप्सूल भी लगा दिए जाएंगे।

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस झूले के 48 पॉड्स में एक साथ 1900 लोग बैठकर झूला झूल सकते है। बताया जा रहा हैं कि दुबई में बन रहा दुनिया सबसे बड़ा झूला बेहतरीन इंजीनियरिंग का एक बहुत ही खूबसूरत नमूना है। इस झूले के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर पीयर्स सिडे ने बताया कि दुनिया में और भी कई झूले है, लेकिन दुबई का ये झूला उन सभी झूलों से 50 फिसदी ज्यादा बड़ा है।