Placeholder canvas

अब लोगों पर नजर रखने के लिए दुबई पुलिस ने शहर में लगाई अपनी तीसरी आंख, नहीं बचेंगे कोरोना नियम तोड़ने वाले लोग

कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए एक ऐसा सिर दर्द बन गया हैं जिसका इलाज सिर्फ बचाव है। अब तक अपने प्रकोप से लाखों लोगों को मारने वाले इस वायरस का इलाज आज दुनिया का हर देश ढूंढ रहा हैंऔर जब तक इसका इलाज मिल नहीं जाता तब तक इससे बचे रहना का ही इसका उपाए है।

इस बचाव को लेकर कई देशों में कई सारे एतिहयात नियम और गाइडलाइंस बनाई गई है, जिसका पालन करने के लिए देश के लोगों को कहा गया है। लेकिन जाहिर सी बात है किसी भी देश के नागरिक सरकार के सभी नियमों का पालन सख्ती के साथ नहीं करते है।

अब लोगों पर नजर रखने के लिए दुबई पुलिस ने शहर में लगाई अपनी तीसरी आंख, नहीं बचेंगे कोरोना नियम तोड़ने वाले लोग

अब देश ऐसे ही लोगों के लिए uae के सबसे अमीर शहर दुबई में कोरोना से बचाव के लिए एक नया रास्ता निकाला गया है। जिससे कोई भी नियम तोड़ने वाला अब पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएगा। बता दें कि दुबई के लोगों पर नजर हर समय नजर रखने के लिए दुबई के हर जगह पर और कोने – कोने में पुलिस की तीसरी आंख यानी cctv कैमरे लगाने जा रहे हैं। ताकि पुलिस कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियम को तोड़ने वाले लोगों पर पैनी निगरानी रख सके। बता दें कि ये cctv कैमरा बाकी नॉर्मल कैमर्स की तुलना में काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैंस होने वाले है।

इन कैमरों में देश के हर एक इंसान की एक्टिविटी पर कड़ी नजर रख सकते है, इस कैमरे में आपके मास्क पहनने से लेकर दस्ताने पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने तक की सारी बाते कैद होगी। जिससे आप चाह कर भी नहीं बच सकते है। हाल ही में दुबई के सिलिकॉन ओएसिस अथॉरिटी यानी DSOA ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लैस कैमरों को पूरे शहर में लगाने के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी MIT स्पिन ऑफ डेर के साथ हाथ मिलाया है।