बहरीन के श्रम बाजार नियामक प्राधिकरण ने बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों के प्रवासियों के लिए नए वर्क परमिट को लेकर है। दरअसल, बहरीन के श्रम बाजार नियामक प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि ‘रेड लिस्ट’ वाले देशों के प्रवासियों के लिए नए वर्क परमिट जारी करना बंद कर देगा।
रविवार को बहरीन के श्रम बाजार नियामक प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए कहा है कि 24 मई से, बहरीन ने रेड लिस्ट वाले देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश को निलंबित कर दिया था: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं वियतनाम को 1 जून, 2021 को रेड लिस्ट में जोड़ा गया था।
इसी के साथ ये निर्देश केवल देश के बाहर के लोगों पर लागू होता है, प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर कहा, निर्देश का उद्देश्य महामारी को दूर करने के लिए देश के प्रयासों को मजबूत करना है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, किंगडम की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि राष्ट्रीय चिकित्सा टीम के आकलन के अनुसार, रेड लिस्ट में शामिल होने वाले देशों को हटाया या फिर जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही यह जानकारी मिली है कि जो प्रवासी इस वक्त बहरीन में मौजूद है और वे रेड लिस्ट में शामिल देशों से आते हैं। वे सभी वर्क वीजा को अप्लाई या फिर रिन्यू करा सकते हैं। वर्क वीजा का अप्लाई सिर्फ वे प्रवासी नहीं कर पाएंगे, जो रेड लिस्ट देशों से आना चाहते हैं और वे बहरीन के बाहर मौजूद हैं।