Placeholder canvas

Abu Dhabi में प्रवेश करने वाले वैक्सीन volunteers को नहीं पड़ेगी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट की जरुरत

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अबू धाबी ने विदेशों के साथ-साथ अन्य अमीरात से आने वाले यात्रियों के लिए पीसीआर और डीपीआई टेस्ट रिपोर्ट पेश करने का नियम बनाया है। लेकिन ये नियम वैक्सीन volunteers पर लागू नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार, UAE के संकट, आपात स्थिति और आपदा समिति ने कोविड -19 वैक्सीन के Phase III क्लिनिकल परीक्षणों के प्रतिभागियों और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विशेष उपायों को मंजूरी दी है।

वहीं अबू धाबी मीडिया ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई इस घोषणा के अनुसार, अबू धाबी में किसी अन्य अमीरात से प्रवेश करते समय वैक्सीन वालंटियर्स (Frontline professionals) के लिए पीसीआर या फिर डीपीआई परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, विदेश से आने पर ये टेस्ट करवाना होगा, लेकिन उन्हें क्वारंटाइन से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।

Abu Dhabi में प्रवेश करने वाले वैक्सीन volunteers को नहीं पड़ेगी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट की जरुरत

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से निजात पाने के लिए इस समय साइंटिस्ट इस कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। ताकि जल्द से जल्द इस वायरस से निजात पाया जाए।