Placeholder canvas

शेख मोहम्मद ने की घोषणा, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से नहीं हुई किसी की भी मौ’त

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस वायरस के मामले भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, हालांकि संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के नए आंकड़े राहत भरे नजर आ रहे हैं।

इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से किसी की भी जान नहीं गई। इस बात की जानकारी खुद अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दी है।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 से संबंधित कोई मौत नहीं हुई है।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्वीट किया कि ” यूएई में पिछले 24 घंटों में कोविद -19 की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। हम उन लोगों के लिए कृतज्ञ हैं, जो हमारे समाज की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए अग्रित पक्ति में हैं।” इसी के साथ उन्होंने ये भी सलाह दी कि भी हमें इस चुनौती से निपटने में अपने सामूहिक प्रयासों को जारी रखना चाहिए।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण UAE में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 50 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनियाभर के देशों में इस वायरस से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई तरह के नियम बनाए हैं जिसमे मास्क और सोशल डिस्टेंसींग नियम शामिल हैं।