Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना, जाना पड़ सकता है जेल, देखें पूरी सूची

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने सभी देशों में कोहराम मचा रखा है। वहीं इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने और सजा की घोषणा की है।

संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MOHAP) ने घोषणा की है कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को छह महीने की सजा हो सकती है साथ ही न्यूनतम Dh100,000 जुर्माना देना पड़ सकता है। इसी के साथ अगर कोई बार बार ऐसा करता है तो उसका नाम और फोटो मीडिया आउटलेट्स में प्रकाशित की जाएगी।

संयुक्त अरब अमीरात में उल्लंघन और जुर्माना की एक सूची इस प्रकार है:

पूरे अमीरात में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना, जाना पड़ सकता है जेल, देखें पूरी सूची

1.सभाएं करना और लोगों को आमंत्रित करना पर Dh10,000 का जुर्माना। वहीं किसी भी पार्टी में जाने पर Dh5,000 का जुर्माना लगेगा 2. एक गाड़ी में तीन से अधिक यात्री होने पर: Dh3,000 जुर्माना लगेगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर Dh3,000 जुर्माना लगेगा।  3.लॉकडाउन के बीच निजी ट्यूटरा द्वार घर पर पढ़ाने पर Dh30,000 और जो कोई भी ट्यूटर घर पर बुला कर पढ़ता है उसे Dh20,000 जुर्माना देना होगा। 4. वहीं काम या दुकानों और रेस्तरां जैसे अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी नहीं बनाए रहने पर इसमें शामिल प्रति व्यक्ति Dh3,000, और संस्थानों के लिए Dh5,000 का जुर्माना देना होगा।

पूरे अमीरात में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना, जाना पड़ सकता है जेल, देखें पूरी सूची

ये नियम इसलिए बनाए गया है ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रम्नको फैलने से रोका जा सके। मगर कुछ लोग इसमें लापरवाही दिखा रहे थे, जिसकी वजह से यहां पर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। इसी लिए जुर्माना लगाने और जेल की सजा का प्रावधान रखा गया है ताकि लोग इसे सामान्य तौर पर लें और नियमों का पालन करें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लॉग इन की मौत हो चुकी है साथ ही 48 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं