Placeholder canvas

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई में आया बदलाव, नेपाल-चीन ने नापी नई हाईट

आज हम आपको लोगों के लिए एक बहुत ही रोमांचक खबर लेकर आए है। ये खबर दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के बारे में है। दरअसल हाल ही में नेपाल और चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट संशोधित ऊंचाई मंगलवार को यूनिट के तौर पर जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है।

बता दें कि नेपाल सरकार ने पहले ही माउंट एवरेस्ट की सटीक ऊंचाई मापने का फैसला किया था। दरअसल माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर पिछले कुछ सालों से बहस की जा रहा थी, जिसमें ये कहा जा रहा था कि साल 2015 में आए वि’नाशकारी भूं’कप की वजह से शायद माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई में कुछ बदलाव आया है।

नेपाल के फॉरन मिनिस्टर प्रदीप ग्यावली ने बताया है कि नेपाल ने माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर मापी गई है। जिसके बाद ये पता चला है कि माउंटेन एवरेस्ट की नई ऊंचाई में पिछली बार मापी गई ऊंचाई के मुकाबले बदलाव देखा गया है। दरअसल इस बार की मापी गई ऊंचाई में माउंटेन एवरेस्ट 86 सेंटी मीटर बड़ा पाया गया है।

बता दें कि नेपाल साल 2011 से ही माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई नापने पर काम कर रहा था। नेपाल के सर्वेक्षण विभाग के बताए मुताबिक माउंटेन एवरेस्ट का सटीक माप सेंटी मीटर में लिया गया है।

सबसे पहले माउंटेन एवरेस्ट ऊंचाई साल 1847 में मापी गई थी, उस समय माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई 8778 मीटर थी। इसके बाद साल 1954 में भारत सर्वेक्षण की तरफ से माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई मापी गई थी, उस समय माउंटेन एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर थी। लेकिन वहीं अब साल 2020 में नेपाल और चीन के यूनाइट कोशिश की वजह से माउंटेन एवरेस्ट की नई संशोधित ऊंचाई का पता चला है।