Placeholder canvas

अबू धाबी में खत्म हुआ राष्ट्रीय Sterilisation प्रोग्राम

अबू धाबी ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा राष्ट्रीय Sterilisation प्रोग्राम को लेकर है। दरअसल, अबू धाबी ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि राष्ट्रीय Sterilisation प्रोग्राम का समापन गुरुवार, 19 अगस्त को हो चुका है।

अबू धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर्स कमेटी ने कहा कि आधी रात से सुबह 5 बजे तक लागू किए गए प्रतिबंधों ने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है।

वहीं समिति ने जनता को इसके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी निवासियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए कोविड सुरक्षा उपायों का पालन करना जारी रखने की सलाह दी।

आपको बता दें, अबू धाबी में राष्ट्रीय Sterilisation प्रोग्राम कोरोना वायरस के कारण शुरू किया गया था। राष्ट्रीय Sterilisation अभियान के घंटों के दौरान, यातायात और निवासियों की आवाजाही प्रतिबंधित लगाया गया था और परिवहन सेवाएं निलंबित की गई थी।

अबू धाबी में खत्म हुआ राष्ट्रीय Sterilisation प्रोग्राम

इसको लेकर अबू धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी ने कहा कि जिन निवासियों को आवश्यक कारणों से अपने घरों को छोड़ने या इन घंटों के दौरान भोजन या दवा खरीदने की आवश्यकता होती है, उन्हें बाहर निकलने के लिए परमिट प्राप्त करने की आवश्यकता लेनी पड़ेगी।

वहीं अबू धाबी पुलिस की वेबसाइट से एक के लिए आवेदन किए जा रहे थे, फिलहाल अब Sterilisation प्रोग्राम अबूधाबी में समाप्त होने के बाद प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। अब निवासी बगैर किसी रोक टोक के रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच भी निकल सकते हैं।

वहीं  इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।