Placeholder canvas

दुबई से स्वदेश लौटा भारतीय कामगार का पा’र्थिव शरीर, माँ और बेटे का साथ में हुआ अं’तिम संस्कार

दुबई से एक कामगार का श’व स्वदेश लौटा है और इस कामगार का श’व प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त डा. एसपी सिंह ओबराय की मदद से जालंधर जिले के भोगपुर के गांव नंगल अरियों लौटा है।

जानकारी के अनुसार, जिस प्रवासी का श’व स्वदेश लौटा है। उनका नाम 28 वर्षीय दलजीत कुमार था। मिली जानकारी के मुताबिक, एक अगस्त को दुबई में दलजीत कुमार की मौ’त हो गयी थी और अब उनका पा’र्थिव श’व रविवार सुबह दुबई से अमृतसर पहुंचा।  वहीं बेटे के गम में मां ने भी द’म तो’ड़ दिया और रविवार को एक साथ दोनों की चि’ता’एं ज’लीं।

वहीं इस मामले को लेकर डा ओबराय ने बताया कि दलजीत रोजगार की तलाश में दो वर्ष पहले दुबई गया था। कुछ कारणों से दलजीत ने वहां काम छोड़ दिया। इसके बाद कंपनी ने उसके खिलाफ कांट्रेक्ट तो’ड़ने का के’स द’र्ज करवा दिया। इस कारण उसे वहां दूसरी जगह काम नहीं मिला। वह मानसिक रूप से परे’शान हो गया और बीमा’र रहने लगा। एक अगस्त को उसकी मौ’त हो गई।

इसी के साथ उन्होंने ये भी पी’ड़ि’त परिवार ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क कर अपनी बे’ब’सी का हवा’ला देते हुए पा’र्थि’व श’व भारत पहुंचाने में सहयोग करने के लिए कहा था। वहीं इसके बाद भारतीय दूतावास के विशेष सहयोग से दलजीत का श’व अमृतसर लाकर परिवार को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि वह अब तक 249 ब’दनसीब लोगों के श’व विदेश से परिजनों तक पहुंचा चुके हैं।

वहीं अमृतसर एयरपोर्ट पर दलजीत का श’व लेने पहुंचे चाचा अमरजीत सिंह व जीजा दिलबाग ने डा. ओबराय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डा ओबराय के कारण ही परिवार वाले दलजीत के अंतिम दर्शन कर सके।