skip to content

कुवैत में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाखों लोगों ने करवाया पंजीकरण, अगले हफ्ते तक इतनी बढ़ जाएगी संख्या!

कुवैत देश में गुरुवार 24 दिसंबर से कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। गुरुवार के दिन कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद को कोरोना वैक्सीन फाईजर का पहला इंजेक्शन टीका लगा है। इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश के नागरिको के लिए एक लिंक शेयर किया था, जिसके जरिए लोग फाईजर का कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपना रजिस्टेशन कर रहे है।

बता दें कि इस लिंक के ज़रिये देश के नागरिकों का कोरोना वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टेशन काफी तेज़ हो चुका है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अब तक कुल 95,500 नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, और ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते की शुरूआत तक में इन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 1, 00, 000 से ज्यादा हो जाएगी।

कुवैत में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाखों लोगों ने करवाया पंजीकरण, अगले हफ्ते तक इतनी बढ़ जाएगी संख्या!

बता दें कि देश में लोगों का कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन और उसमे हुई वृद्धि ये दर्शाती है कि देश के लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता काफी बड़े पैमाने पर फैली हुई है। कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद को कोरोना वैक्सीन फाईजर का पहला इंजेक्शन टीका लगवाया है। इसके साथ हीं कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद ने इस अभियान के लिए रखे गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि – “ये फाइजर वैक्सीन इंटरनेशनल बॉडीज की तरफ से सुरक्षित है, देश में रहने वाले सभी लोगो को सरकार की तरह से बताए गए स्वास्थ्य नियमो और उपाय का पालन करना चाहिए।”

कुवैत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के शुरुआत करने के लिए तैयारियों के निरीक्षण के दौरान देश के हैल्थ मिनिस्टर शेख डॉ. बेसिल अल सबा ने खास ध्यान दे कर कहा कि कोरोना के फाइजर वैक्सीन के टॉप बैच हर महीने के महीने पहुंचा करेंगे, इसके साथ ही ये टीकाकरण अभियान एक साल तक इसी तरह से जारी रहेगा।