Placeholder canvas

मौसम विभाग की चे’तावनी: कुवैत में 21 दिसंबर से पड़ेगी कुल्फी जमाने वाली ठंड

कुवैत में रहने वाले सभी नागरिको और प्रवासियों को मौसम विभाग ने खास चे’तावनी दी है। कुवैत के मौसम विभाग ने लोगो को चे’तावनी देते हुए बताया कि आने वाले सोमवार 21 दिसंबर को देश के मौसम में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिले वाला है।

कुवैत के मौसम विभाग के आधिकारी एस्ट्रोनॉमर एडेल अल मरज़ूक ने हाल ही में बताया कि दिन के समय में देश के अंदर तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा, लेकिन वहीं रात के टाइम में ये तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

मौसम विभाग की चे'तावनी: कुवैत में 21 दिसंबर से पड़ेगी कुल्फी जमाने वाली ठंड

इस लिए मौसम विभाग देश सभी लोगों को चेतावनी देता है कि वो लोग आने वाली भी’षण ठंड के लिए में तैयार हो जाए। इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात के बारे में भी बताया कि देश में अब फ्लू की वैक्सीन सभी तरह के उम्र के लोगों को दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कुवैत में सर्दी के मौसम के बीच लोगों के अंदर मौसमी इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने का भी ख’तरा है। इतना ही नहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा करते हुए इस बात की भी जानकारी दी है कि इस फ्लू का टीका सभी उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगा और इस बात की जानकारी अल क़बास द्वार दी गयी है।

इसी के साथ मंत्रालय दिसंबर के अंत तक कुल 4, 00, 000 खुराक देने की योजना बना रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय सामुदायिक प्रतिरक्षा को प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है, खासकर जब इस वर्ष में फ्लू का मौसम कोविड- 19 का खतरा साथ में बना हुआ है। वहीं इसी के साथ कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली बार अपने सर्दियों के फ्लू वैक्सीन की शुरूआत कर दी है।