skip to content

दुबई में हुई मर्चेंट नेवी कर्मी की संदिग्ध मौ’त,अब तक नहीं पहुंचा भारत श’व; 7 दिन से परिवार कर रहा इतंजार

विदेश में अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए कमाने गए एक शख्स ने वहीं दूसरे देश में आ’त्मह’त्या करके अपनी जा’न दे दी है। सबसे पहले उसकी मौ’त की खबर ने उसके पूरे परिवार को हिला रख दिया, वहीं अब दुबई से उसका श’व नहीं आ पा रहा है, जिसके इंतजार में परिवार पिछले 7 दिन से बैठा हुआ है।

दरअसल हम बात कर रहे दुबई में शिप के अंदर फां’सी लगा कर अपनी जा’न देने वाले मेरठ के मर्चेंट नेवी कर्मी भूपेंद्र की। जिनकी मौ’त को आज एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक का श’व भारत नहीं आ पाया है।

दुबई में हुई मर्चेंट नेवी कर्मी की संदिग्ध मौ'त,अब तक नहीं पहुंचा भारत श'व; 7 दिन से परिवार कर रहा इतंजार

वहीं इस मामले पर दुबई के इंडियन काउंसलेट ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस मामले की जांच पूरी होने तक मृ’त भूपेंद्र का श’व भारत नहीं आ सकता है। जांच के इस पूरे प्रोसेस में 10 से लेकर 15 दिन तक का भी टाइम लग सकता हैं। वहीं भारत में भूपेंद्र का परिवार उनके शव’ का इंतजार कर रहा है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार म’रने वाले नेवी कर्मी भूपेंद्र सिंह सरधना में ग्राम खेड़ा रहने वाले सुरेश कुमार के बेटे है, और मर्चेंट नेवी में सी-मैन काम किया करते थे। दुबई के ग्लोबल टैंकर प्राइवेट लिमिटेड के शिप पर उनकी ड्यूटी लगी हुई थी।

इसी साल 29 जनवरी को शिप में फां’सी पर लटकी हुई भूपेंद्र की ला’श मिली थी। दुबई के काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया जितेंद्र सिंह नेगी ने इस केस को लेकर सारी जानकारी दुबई में स्थित इंडियन एम्बेसी और फॉर्नर मिनिस्ट्री को ईमेल भेज कर दी है। काउंसलेट के बताए मुताबिक, मर्चेंट नेवी भूपेंद्र का श’व दुबई की खोर फक्कन मोर्चरी में रखा हुआ है। भारत ये श’व तभी भेजा जाएगा, जब इस मामले की सारी जांच पूरी हो जाएगी, जब जांच पूरी नहीं होती वो शिप और उस पर काम करने वाले क्रू मैंबर कोस्ट गार्ड सभी कस्टडी में ही रहेंगे।