Placeholder canvas

लखनऊ से शारजाह की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू, 20, 24 और 27 सितंबर को संचालित होगी उड़ान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए नई उड़ानों की घोषणा की है। इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

बता दें, कोरोना की स्थिती में सुधार के बाद यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी गई है। इसके बाद अब बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार वापस यूएई लौट रहे हैं। इनमें से ऐसे कई ऐसे प्रवासी और कामगार है, जो यूएई के अलग अलग हिस्सों में नौकरी करते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से जब यात्रा पर प्रतिबंध लगा था तो उस दौरान अपने गृह देश में फंस गए थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि 20, 24 और 27 सितंबर 2021 को लखनऊ से शारजाह के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। यह फ्लाइट रात 10 बजे लखनऊ के एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 12:30AM पर शारजाह के एयरपोर्ट पर उतरेगी। माना जा रहा है कि इस फ्लाइट के संचालन से उन भारतीय प्रवासियों को राहत मिलेगी, जो यूएई लौटना चाह रहे हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि 20, 24 और 27 सितंबर 2021 को लखनऊ से शारजाह के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 23 सितंबर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन संचालित की जाएगी। एयर इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि यह फ्लाइट शारजाह से सुबह साढे़ 9 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.20 बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट से यह फ्लाइट शाम को 4:35 बजे उड़ान भरेगी और शाम को 6:30 बजे यह फ्लाइट शारजाह एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यह फ्लाइट 3: 25 मिनट में यह सफर तय करेगी।