skip to content

कुवैत में सामने आए 1581 नए मामले, 1244 मरीज हुए रिकवर; साथ ही इतने लोग की हुई मौ’त

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत ने कोविड-19 मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 1,581 नए कोविड​​-19 मामलों दर्ज किए गए हैं।  जबकि  तीन लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गयी है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,581 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमण वालों की संख्या 320,257 हो गयी है। वहीँ उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इस अवधि में वायरस की महामारी से ठीक वालों की संख्या 1,244 हो गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 303,637 हो गई।

 

कुवैत में सामने आए 1581 नए मामले, 1244 मरीज हुए रिकवर; साथ ही इतने लोग की हुई मौ'त

इसी के साथ अल-सनद ने कहा कि इसी अवधि में तीन लोगों की मौत दर्ज करने के बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,801 हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि गहन देखभाल इकाइयों में 156 मामलों के अलावा, अस्पतालों में 14,819 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अल-सनद ने नागरिकों और निवासियों दोनों से स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ सभाओं से बचने का आह्वान किया।

वहीँ उन्होंने जनता से मंत्रालय और राज्य के निकायों के आधिकारिक खातों का पालन करने की भी अपील की ताकि वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए दिशानिर्देशों और सिफारिशों पर जानकारी दी जा सके।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 35 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 17 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।