Placeholder canvas

कुवैत के आर्दिया इलाके में हुआ बड़ा हा’दसा, 16 लोगों के परिवार में इतने लोग झु’लसे

कुवैत देश से हाल ही में एक बहुत बड़ी बु’री खबर सामने आई है। ये बु’री खबर कुवैत के आर्दिया इलाके से आई है, जहां पर एक द’र्दनाक हा’दसा हुआ है। बता दें कि आर्दिया इलाके के एक घर में आ’ग लगने की वजह से दो लोग काफी बु’री तरह से ज’ख्मी हो गए है।

जब इस हा’दसे की जानकारी देश के सुर’क्षा और पुलिस कर्मियों को मिली तो उन लोगों ने बिना कोई देरी किए तुरंत घटना स्थल पर पहुंची, और वहां पर आग लगे हुए घर में फंसे 16 लोगों के परिवार को बाहर निकाला गया, इसके साथ ही फायर ब्रिगेड ने घर के बाकी हिस्सों में जाने से पहले आग से बुझाने की कोशिश को शुरू कर दी थी।

कुवैत के आर्दिया इलाके में हुआ बड़ा हा'दसा, 16 लोगों के परिवार में इतने लोग झु'लसे

बता दें कि इस समय कुवैत में रहने वाले, जो नागरिको और प्रवासी विदेशों में फंसे हुए है। अब उन सभी लोगों को जल्द ही राहत मिलने देने की उम्मीद की जा रही है। हाल ही में कुवैत के हैल्थ मिनिस्टर डॉ. बेसेल अल सबाह ने लोकल एयरलाइंस की तरफ से कुवैत में उन्हें डायरेक्ट फ्लाइट की भरने का वादा किया है। बीते रोज ही कुवैत एयरवेज और जजीरा एयरवेज की तरफ प्रतिनिधित्व किया गया है। दूसरे देशों में फंसे कुवैत के सभी नागरिकों के लिए कुवैत के हैल्थ मिनिस्टर डॉ. बेसिल अल सबा और पूरी हैल्थ मिनिस्ट्री के सीनियर टीम ने एविएशन सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ मुलाकात की थी।

जहां पर इस ऑफर को लागू करने के तरीके पर स्पेशल तौर पर जरूरतों और रिपोन्स के बारे में बड़े पैमाने पर चर्चा की गई थी। वहीं कुवैत के शिक्षा मंत्रालय ने मिस्र के 200 प्रवासी शिक्षकों के रेजिडेंस वीजा रीन्यू करवाने से इनकार कर दिया है और ये वो 200 लोग है जिनका रेजिडेंस वीजा अवधि देश के बाहर रहते हुए समाप्त हो गई है और इस बात की जानकारी अल अनबा ने ने एक रिपोर्ट में दी है।