Placeholder canvas

कुवैत के एल्यूमीनियम कारखाने में आग लगने से हुआ भारी नुकसान

कुवैत से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल खबर ये है कि कुवैत में बीते दिन एक बड़े एल्यूमीनियम कारखाने में आग लग गई है। मात्र पांच मिनट के अंदर 1,000 वर्ग मीटर में फैले कुवैत के इस एल्यूमीनियम कारखाने में आग तेजी से फैल गई।

अल राय की तरफ से जारी किए गए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुवैत शुवाख इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित इस एल्यूमीनियम कारखाने में लगी आग की सूचना अरधिया, सुलीबिकट, सालमिया और अल इसनाड के फायर फाइटिंग सेंटर्स को तुरंत दी गई। आग की सूचना मिलने के बाद इन फायर फाइटिंग सेंटर्स से दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद से दमकल कर्मियों की कोशिशों से आग पर काबू पा लिया गया।

कुवैत के एल्यूमीनियम कारखाने में आग लगने से हुआ भारी नुकसान

वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ फायर डिपार्टमेंट यानी DGFD के पब्लिक रिलेशन्स और मीडिया डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा कि DGFD को आग के बारे में सुबह 6:08 बजे एक रिपोर्ट मिली थी। डायरेक्टर जनरल ऑफ फायर डिपार्टमेंट यानी DGFD के प्रवक्ता ने कहा कि फायर टीमों ने सभी दिशाओं से आग को घेर लिया था, जिसके बाद इस आग पर काबू पाया गया। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बुझने से पहले ही आग ने एल्यूमीनियम कारखाने के पास की एक कपड़े की फैक्ट्री, बाकी के कई कार्यशालाओं और अन्य पड़ोसी इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया था।

जिनका इस आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि एल्यूमीनियम कारखाने की इस आग दुर्घटना में किसी भी इंसान की जान पर हताहत होने की सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल इस समय डायरेक्टर जनरल ऑफ फायर डिपार्टमेंट यानी DGFD आग लगने की वजहों की जांच कर रही है। बता दें कि ये एल्यूमीनियम कारखाने में आग लगने के कारण की जांच काफी तेजी से की जा रही है।