Placeholder canvas

कुवैत सरकार ने रेस्टोरेंट और दुकानों के खुलने का नया समय किया जारी

कुवैत देश इन दिनों कोरोना वायरस के कारण बंद हुए रेस्टोरेंट और दुकानों को एक छोटे टाइम टेवल के अनुसार खोल रही है, लेकिन इसी बीच में अब खबर आई है कि कुवैत सरकार इस समय देश में खाने पीने की जगह रेस्टोरेंट और दुकानों को संचालित करने की टाइमिंग को और ज्यादा बढ़ाने का विचार कर रहे है।

खबरें आ रही हैं कि कुवैत सरकार सुबह 6 से लेकर रात के 10 बजे तक देश की सभी रेस्तरां और दुकानों को खोलने वाली है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम सिर्फ देश के सुपरमार्केट और स्टोर पर ही लागू किया जाएगा।

कुवैत सरकार ने रेस्टोरेंट और दुकानों के खुलने का नया समय किया जारी

वहीं सूत्रों ने खबर दी हैं कि इस फैसले से देश के मॉल के स्टोर भी कवर हो जाएगें। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुवैत सरकार ने जो फैसला लिया था उसके अनुसार,दुकानों और रेस्तरां को सुबह 10 से लेकर रात के 8 बजे तक ही खुलने की इजाजत थी, सभी दुकानों और रेस्तरां को ये सख्त आदेश दिया गया था कि वो रात 8 बजे तक अपनी दुकान बंद कर ले। देश में ये नियम उस तक के लिए लागू किया गया था जब तक कि मंत्रिपरिषद की तरफ से कोई और दूसरा फैसला जारी नहीं होता।

वहीं इन दुकानों के संचालन के टाइम को बढ़ाने का ये फैसला सोमवार 31 अगस्त 2020 की बैठक के दौरान ही जारी किया जाने वाला है। लेकिन बता दें कि अब कुवैत में तीसरी ओपन हाउस की बैठक कल यानी बुधवार 2 सितंबर को होगी। इस बैठक का आयोजन एम्बीसी कैम्पस में दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा। कुवैत सरकार के इस ओपन हाउस मिटिंग में कुवैत के एम्बेसडर, डिप्टी – चीफ, मिशन के चीफ, हेड ऑफ कम्युनिटी वेलफेयर, कांसुलर, लेबर विंग और मिशन से जुड़े बाकी सभी ऑफिसर्स मौजूद रहेंगे।