Placeholder canvas

कुवैत ने आज जारी किए कोरोना के नए आकंड़े, 614 नए केस के साथ 3 और लोगों की हुई मौ’त

इन दिनों कुवैत कोरोना वायरस के नए मामले तेजी के साथ पूरे देश में फैल रहे है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की वजह से मौ’तों का भी आंकड़ा तेजी से साथ बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश के आमिर शेख सबाह के नि’धन ने पूरे देश को शो’क में डाल दिया है।

हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 614 नए मामले पुष्टि के साथ दर्ज किए गए है। जिसके बाद से अब पूरे देश कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ कर 105,182 हो गई है।

कुवैत ने आज जारी किए कोरोना के नए आकंड़े, 614 नए केस के साथ 3 और लोगों की हुई मौ'त

वहीं कुवैत न्यूज एजेंसी KUNA के बताए अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर COVID-19 के 639 नए अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर भी हुए है, देश में सामने आए इन रिकवरी के बाद से अब कुल रिकवरी मामलों की संख्या बढ़ कर 96, 688 हो गई है। इसके साथ ही अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि देश में कोविड -19 से तीन नए मरीजों की मौ’त को दर्ज किया गया है, जो कोरोना वायरस की चपेट में आ कर मौ’त के मुंह में चले गए।

डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने ये भी बताया कि इस समय देश में 133 कोरोना वायरस ऐसे मरीज है जिनका अस्पताल में गहन चिकित्सा उपचार किया जा रहा हैं। कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 4, 436 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। इन टेस्ट के बाद से अब कुवैत के कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग की कुल संख्या 7, 47, 233 तक पहुंच गई हैं। कुवैत में हाल ही में आमिर के निधन से गम का पहाड़ टूटा है।