Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, हुई 500 से ज्यादा मरीजों की रिकवरी, जाने नए मामले और मौ’त के आंकड़े

1 फरवरी 2021 सोमवार के दिन कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में पिछले 24 घंटे के अंदर 586 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।

इन नए केस के बाद कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,63,450 हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वायरस की वजह एक भी नई मौत की जानकारी नहीं दी गई है।

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, हुई 500 से ज्यादा मरीजों की रिकवरी, जाने नए मामले और मौ'त के आंकड़े

लेकिन कुवैत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मौतों का कुल आकड़ा अब बढ़ कर 959 हो गई है। इसी बीच मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 545 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है। इन नई रिकवरी के साथ ही पूरे देश में कुल कोरोना रिकवरी की संख्या मिला कर 1, 58, 476 तक बढ़ गई है।

देश में नए कोरोना वायरस मामलो का पता लगाने के लिए देश में 8,681 कोरोना वायरस PCR टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद से देश भर में किए गए कुल कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ कर 1, 538, 262 तक पहुंच गई है। देश में इस समय कोरोना वायरस के 6,408 ऐसे मरीज अभी भी अस्पताल से इलाज प्रप्त कर रहे है, इन मरीजों में से 54 मरीज ऐसे है जिनका इलाज ICU में किया जा रहा है।

हाल ही में भारत ने कुवैत देश को स्वदेश में बनी कोरोना वैक्सीन गिफ्ट की है। कुछ देर पहले ही भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कुवैत पहुंचा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर के दी है। मंत्री ने ये भी कहा कि- इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती पहले से ज्यादा गहरी होगी और रिश्ता और मजबूत होंगा।