Placeholder canvas

कुवैत ने 200 प्रवासियों के एक्सपायर visas को रिन्यू करने से किया इनकार, जानें वजह

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर प्रवासी रेजिडेंस वीजा को लेकर है। दरअसल, खबर है कि कुवैत के शिक्षा मंत्रालय ने मिस्र के 200 प्रवासी शिक्षकों के रेजिडेंस वीजा रीन्यू करवाने से इनकार कर दिया है और ये वो 200 लोग है जिनका रेजिडेंस वीजा अवधि देश के बाहर रहते हुए समाप्त हो गई है और इस बात की जानकारी अल अनबा ने ने एक रिपोर्ट में दी है।

अल अनबा की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि उसके पास प्रवासियों के लिए वीजा को नवीनीकृत करने का अधिकार नहीं है, जिनके निवास के समय विदेश में रहने की अवधि समाप्त हो गये हैं।  वहीँ शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “यह तय करना आंतरिक मंत्रालय पर निर्भर है कि वे अपने एक्सपायर्ड वीजा को रिन्यू करें या नहीं।”

कुवैत ने 200 प्रवासियों के एक्सपायर visas को रिन्यू करने से किया इनकार, जानें वजह

इस बीच, शिक्षक संघ और शिक्षा मंत्रालय के बीच संयुक्त समन्वय समिति ने उनके काम को रोक दिया है। कई बकाया मुद्दों पर चर्चा और समाधान के मुद्दे को लेकर उनके सहयोग पर गतिरोध पहुंचने के बाद कई महीनों तक यह बैठक नहीं हुई। वहीँ एसोसिएशन ने पहले कमेटी को कई सुझाव दिए थे, जिन्हें टाल दिया गया था।

बता दें कि, ये सब कोरोना वायरस की वजह से हुआ है कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने पर प्रतिबं’ध लगा दिया था जिसकी वजह से छुट्टी पर गये कई सारे प्रवासी बाहर देश फंस गये है। इसी के साथ कुवैत ने 34 देशों पर कुवैत की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसकी वजह से कई लोग वापस नहीं लौट पा रहे हैं।

आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में इस कोरोना वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों कि मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत द्वार बनाए नियम के तहत कई प्रवासी वापस कुवैत नहीं लौट पा रहे हैं।