Placeholder canvas

कुवैत: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पुलिस ने 54 नागरिकों समेत इतने प्रवासियों की गिरफ्तारी

कुवैत देश से ट्रैफिक डिपार्टमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कुवैत का जनरल ट्रैफिक डिपार्टमेंट यानी GTD मोटर साइकिल ड्राइवर को अनुशासित करने के लिए देश अलग अलग हिस्सो में एक मिशन आयोजित जारी किया गया है। इस अभियान से इस बात का पता चलेगा कि रोड पर चलने वाले लोग ट्रैफिक नियमों और कानूनों का पालन सही तरीके कर रहे है या नहीं कर रहे है। वहीं इस तरह का एक मिशन के दौरान ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के सपोर्टिंग मेजर जरनल जमाल इल सईद ने परिणाम के तौर पर 28, 000 से अधिक citation तक जारी किया गया है।

खबरो में दी जानकारी के अनुसार ये पता चला था कि गं’भीर उ’ल्लंघनों के लिए 11 मोटर चालकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रोड पर बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने वाले 54 लोग और 7 प्रवासियों की गिफ्तारी की गई है। खबरों में बताया गया है कि उन 54 टीनेजर्स को किशोर अभियोजन कार्यालय में भेज दिया है , वहीं 7 प्रवासियों को प्रशासनिक निर्वासन विभाग में भेज दिया गया है।

कुवैत: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पुलिस ने 54 नागरिकों समेत इतने प्रवासियों की गिरफ्तारी

जानकारी के लिए बता दें कि अब कुवैत में 5 बड़े देश से घरेलु कामगार लोगों को देश में आने की अनुमति दे दी गई है, और इन देशों से आने वाले लोगों के फ्लाइस टिकट का किराया भी तय कर लिया गया है। इन बड़े देशों की लिस्ट में श्री लंका, नेपाल, बांग्लादेश और फिलीपींस जैसे देशों का नाम शामिल है।

डायरेक्टर जरनल ऑफ सिवील एविएशन यानी DGCA और कुवैत एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के मैनेजमेंट के बीच हुई मिटिंग में निष्कर्ष निकाला गया कि कुवैत के नागरिकों की लागत को कम के लिए हर एक व्यक्ति के लिए एयर टिकट, संस्थागत क्वारंटाइन, तीन टाइम का भोजन और PCR कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत 340 कुवैत दीनार रहेगा।