Placeholder canvas

आखिर किस तारीख से 24 घंटे संचालित होगा कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ? कुवैत DGCA ने दी जानकारी

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को लेकर है। दरअसल खबर है कि 7 मार्च तक कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 24 घंटे संचालित होगा।

कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में वायु परिवहन विभाग के निदेशक अब्दुल्ला अल राजी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि 7 मार्च तक कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 24 घंटे संचालित होगा। वहीं सर्कुलर के अनुसार, सभी ऑपरेटिंग एयरलाइनों को बदलाव के बारे में बताया गया और डीजीसीए को उनकी उड़ान अनुसूची में किसी भी बदलाव के साथ प्रदान करने के लिए सूचित किया गया।

आखिर किस तारीख से 24 घंटे संचालित होगा कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ? कुवैत DGCA ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, COVID-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत हवाई अड्डे ने जनवरी में अपनी क्षमता कम करने के बाद ऐसा किया है। तब से हवाई अड्डा केवल एक दिन में अधिकतम 1,000 यात्रियों को स्वीकार कर रहा है। वहीं इस नए फैसले का गैर कुवैत पर प्रतिबंध का कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें कुवैत में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है। वहीं  फैसले से छूट पाने वालों के लिए, कुवैत और घरेलू कामगारों के पहले डिग्री रिश्तेदारों को, उनके आने पर सरकार और डीजीसीए द्वारा रखी गई स्वास्थ्य प्रक्रियाओं का पालन करना है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से कुवैत समत कई देशों ने हवाई सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद भी कुवैत ने 34 देशों पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। इस वायरस की वजह से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संकर्मित हो चुके हैं।