Placeholder canvas

कुवैत के अरदिया में निर्माणाधीन औद्योगिक प्लांट में लगी आग, फायर फाइटर्स की टीम ने समय रहते पाया काबू

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि कुवैत के अल-अर्दिया इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में मंगलवार को सुबह लग गयी। लेकिन अब इस आग पर अग्निशमन दल ने काबू पा लिया हा और इस हा’द’से में किसी के ह’ता’हत होने की खबर नहीं है।

जनरल फायर ब्रिगेड के जनसंपर्क और मीडिया विभाग ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि ऑपरेटिंग रूम को एक संचार प्राप्त हुआ था जिसमें कहा गया था कि आ’ग लग गई थी और परिणामस्वरूप अग्निशमन टीमों को अल-अर्दिया, जालिब अल-शुयुख भेजा गया और यह पाया गया कि इमारत की छत के इन्सुलेशन में आग लग गई, जो लगभग 1,200 वर्ग मीटर तक फ़ैल चुकी है। जिसके बाद अग्निशमन दल इस आग पर काबू पाने पर जुट गया।

कुवैत के अरदिया में निर्माणाधीन औद्योगिक प्लांट में लगी आग, फायर फाइटर्स की टीम ने समय रहते पाया काबू

वहीं प्रशासन ने कहा कि अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और बिना किसी हताहत के इसे नियंत्रित करने और बुझाने में सफल रहे। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि दु’र्घट’ना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

इसी के साथ अब इस मामले की जाँच की जा रही है कि ये आग किस कारण से लगी है।