कुवैत में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और कुवैत के बीच एक सहमति पत्र पर दस्तखत हुआ है। इसके तहत अब कुवैत में काम करने वाले सभी भारतीय कामगारों को कानून सरंक्षण मिलेगा। साथ ही सभी भारतीय कामगारों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
बता दें, भारत और कुवैत के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत भारतीय राजदूत सिबी जार्ज और कुवैत के उप विदेश मंत्री माजदी अहमद अल-दारिफी ने किया। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके कुवैती समकक्ष शेख अहमद नासेर अल-मुहम्मद अल-सबाह भी मौजूद थे।
कुवैत में भारतीय कामगारों को मिलेगी 24 घंटे मदद
Productive discussions with FM @anmas71 of Kuwait. Aimed at taking forward our traditional friendship. Appreciate the presence of Commerce Minister Dr. Abdullah Issa Al-Salman in the talks. pic.twitter.com/nFTf8GMhON
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 10, 2021
सहमति पत्र के अनुसार, भारतीय कामगारों को कुवैत में कानूनी ढांचे के दायरे में लाकर उनकी भर्ती को सुव्यवस्थित करते हुए कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही एक ऐसे तंत्र की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत भारतीय घरेलू कामगारों को 24 घंटे मदद मिल सकेगी।
10 लाख भारतीय कामगारों को मिलेगा फायदा
Agenda included health, food, education, energy, digital and business cooperation. Agreed to review progress with early meeting of our Joint Commission.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 10, 2021
माना जा रहा है कि सहमति पत्र पर दस्तखत के बाद कुवैत में रहने वाले करीब 10 लाख भारतीय कामगारों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उनके पास कानूनी संरक्षण में आने के बाद उनके लिए अपने अधिकारों के लिए लड़ना आसान हो जाएगा। वहीं कंपनियों और मालिकों के लिए उनका हक मारना मुश्किल होगा। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान कुवैत के विदेश मंत्री ने भारत के साथ गहरे संबंधों की सराहना की।
कुवैत के विदेश मंत्री ने दिया ये बयान
वहीं भारत के साथ द्विपक्षीय सबंधों की सराहना करते हुए कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद नासेर अल-मुहम्मद अल-सबाह ने कहा कि कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में जबरदस्त प्रगति हुई है। भारत के साथ अपने देश के गहरे संबंधों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध हमेशा ही आगे बढ़ते रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया प्रवासी भारतीयों को आश्वासन
Welcomed the openness to address the issues of Indian community in Kuwait. Witnessed signing of a MoU that will give our workers greater legal protection.
Launched the celebration of 60th anniversary of our ties. pic.twitter.com/xaKDm7H35T
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 10, 2021
वहीं दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में चिंतित प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि भारत में COVID-19 की दूसरी लहर कम हो रही है और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए मुश्किल दिख रहे कार्य को संभव कर दिखाया।
प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 की दूसरी लहर घटने लगी है. मई की शुरुआत की तुलना में अब नए मामलों की दैनिक संख्या कम हो रही है। संक्रमण दर में भी खासी कमी आई आयी है। यह सरकार के व्यापक प्रयासों से संभव हुआ है।’