Placeholder canvas

कुवैत में एक भारतीय नौकरानी ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद चा’कू मा’र कर की ह’त्या

कुवैत के अल जाहरा प्रांत के साद अल अब्दुल्ला इलाके में घटना हुयी है और ये घटना के माँ द्वारा अपने ही  बच्चे को चा’कू से मा’र’ने की है। दरअसल, एक 39 वर्षीय भारतीय नौकरानी ने जन्म देने के तुरंत बाद अपने नवजात बेटे को रसोई के अन्दर चा’कू से मा’र डाला और इस बात की जानकारी  स्थानीय मीडिया ने दी है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना अल जाहरा प्रांत के साद अल अब्दुल्ला इलाके में हुई है। इस अ’प’राध के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उस महिला को गि’र’फ्ता’र कर लिया गया है और उसकी जां’च की जा रही है।

कुवैत में एक भारतीय नौकरानी ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद चा'कू मा'र कर की ह'त्या

वहीं इस चौंकाने वाले अ’प’रा’ध ने कुवैतियों के बीच काफी गु’स्से व आ’क्रो’श का रूप ले चूका है। लोग कह रहे कि मानवता इंसा’नियत सब ख’त्म होते जा रही है इस दुनिया से।

मनोवैज्ञानिक डॉ मोहम्मद अल खल्दी ने कहा कि कुवैती समाज में हिं’सा के ये मामले असा’मान्य हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी आबादी की तुलना में यह अभी भी एक छोटी संख्या है। हमारे पास समुदाय में विभिन्न संस्कृतियों का मिश्रण है, और संस्कृतियों के बीच मतभेद कभी-कभी सं’घ’र्ष का कारण बन सकते हैं जो हिं’सा का कारण बनते हैं।

वहीं अल खल्दी के अनुसार, ये घटना ज़्यादातर बेरोजगारी या खरा’ब वित्तीय स्थिति तनाव का कारण बनती है।