Placeholder canvas

कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए 3 तरह के वैक्सीन सर्टिफिकेट, होगी इन कामों में आसानी

कुवैत  से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर है। दरअसल। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों की 3 तरह की वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी कर दी है। वाहिनी स्पोस्त के जरोये हम आपको इस सभी सर्टिफिकेट की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार,  जिन्होंने वैक्सीन की केवल पहली dose ली है, उन्हें भी सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। बता दे कि उनके सर्टिफिकेट  नारंगी यानी की ऑरेंज कलर में होगा। वहीं  जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लग गये हैं वहीं उनके सर्टिफिकेट  हरे रंग के होंगे। इसी के साथ अगर  जो लोग कोरोना से संक्रमित और उन्होंने वैक्सीन की पहली dose ले ली है। उनके भी सर्टिफिकेट का रंग हरा ही रहेगा।

कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए 3 तरह के वैक्सीन सर्टिफिकेट, होगी इन कामों में आसानी

वहीं ये सभी सर्टिफिकेट मन्ना एप्लीकेशन या वेबसाइट से जारी किया जाता है। वहीं ये सर्टिफिकेट लेने से नागरिकों और प्रवासियों को कई फायदे होने वाले हैं।

इस कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट के जरिये नागरिक यात्रा कर सकते है साथ ही  विदेशों में एंट्री लेने के लिए भी इस कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी। इसी के साथ इस कर्फ्यू हट जाने के बाद सिनेमा थिएटर या शॉपिंग मॉल में भी एंट्री मिलेगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं कुवैत की बात करें तो अभी तक यहां पर 1 मिलियन से अधिक लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। और स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जून के अंत तक 2 मिलियन लोगों टीका लग जायेगा।