skip to content

Kuwait: कैबिनेट जल्द दे सकती कै सभी देशों से प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति, 1 अगस्त से प्रभावी होगा फैसला!

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर को कुवैत में प्रवेश की अनुमति देने को लेकर है। दरअसल, खबर है कि उच्च-स्तरीय सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि कैबिनेट जल्द ही प्रतिबंधित देशों समेत सभी देशों से प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लेगा। साथ ही ये फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा और इस बात की जानकारी अल-क़बास ने दी है।

सूत्रों ने अल-क़बास को बताया कि 1 अगस्त से कुवैत कैबिनेट जल्द ही प्रतिबंधित देशों सहित सभी देशों से गैर-कुवैतियों को प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लेगा। वहीं आगमन के लिए प्रवेश की शर्त फाइजर या एस्ट्राजेनेका टीकों की दो खुराक या जॉनसन के टीके की एक खुराक प्राप्त करना है।

Kuwait: कैबिनेट जल्द दे सकती कै सभी देशों से प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति, 1 अगस्त से प्रभावी होगा फैसला!

इसी के साथ कुवैत में आने वाले लोगों को एक वैध निवास परमिट रखना है और 72 घंटे एक पीसीआर परीक्षण करवाना है जो नकारात्मक परिणाम साबित करता हो।

आपको बता दें, कुवैत ने कोरोना वायरस के कारण गैर-कुवैतियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। हालांकि फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की वजह से बड़ी तदाद में प्रवासियों और कामगारों की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल फ्लाइट पर लगी रोक की वजह से वे अपने देशों में फंस गए हैं और वापस अपने काम पर कुवैत में लौट नहीं पा रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। फ्लाइट सेवा फिर से शुरू हो सकती है और फिर से वापस कुवैत प्रवासी और कामगार लौट सकेंगे।

वहीं इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।