Placeholder canvas

Kuwait Gold Rate: कुवैत में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लीजिए ताजा भाव

कुवैत में आज, 25 सितंबर को सोने के नए रेट्स जारी किए हैं। पिछले दिन के मुकाबले आज सोने के दाम में थोड़ी कमी देखने को मिली है। ऐसे में अगर प्रवासी या नागरिक सोने, गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले।

जानिए कुवैत में आज क्या चल रहा गोल्ड का रेट

Kuwait Gold Rate: कुवैत में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लीजिए ताजा भाव

मिली जानकारी के मुताबिक, आज, 25 सितंबर को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 16.95 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4158.12) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 16.55 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4059.99) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 14.83 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3638.04) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 12.71 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3117.97) चल रही है।

जानिए भारत में क्या चल रहा आज सोने का रेट

Kuwait Gold Rate: कुवैत में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लीजिए ताजा भाव

वहीं अगर भारत में सोने के ताजा भाव की बात करें तो गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार, बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत 4,524 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत 4,52,400 रुपये थी। बता दें कि कल 22 और 24 कैरेट दोनों सोने के भाव 600 रुपये प्रति 100 ग्राम गिरा था, जो आज स्थिर बना हुआ है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इंडिया पर वायदा कारोबार में सोने का भाव 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 46,075.00 रुपये पर बंद हुआ।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

Kuwait Gold Rate: कुवैत में आज सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लीजिए ताजा भाव

मालूम हो कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं। इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है।