Placeholder canvas

Kuwait Gold Rate: कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा भाव

Kuwait Gold Rate: कुवैत में सोने के नए रेट्स जारी किए हैं। ऐसे में अगर प्रवासी या नागरिक सोने,गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले।

कुवैत में क्या चल रहा गोल्ड का रेट

Kuwait Gold Rate: कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा भाव

मिली जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को कुवैत में सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 18.900 कुवैती दिनार (भारतीय रुपए 4720.25) है।

वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 18.300 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4570.40) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 17.40 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4345.63) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 14.95 कुवैती दिनार (भारतीय रुपए 3733.74) चल रही है।

जानिए भारत में आज क्या चल रहा सोने का रेट

Kuwait Gold Rate: कुवैत में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा भाव

कुवैत के अलावा अगर भारत में सोने ताजा भाव की बात करें तो आज गोल्ड की कीमत 0.60 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। इसके अलावा आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में 0.58 फीसदी की तेजी आई है। आज 1 किलो चांदी का भाव 68,060 रुपये है।

सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करें

Chennai Airport

आपको दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, हालांकि 24 कैरेट सोने की जूलरी नहीं बन सकती है। ऐसे में ज्यादातर सोने के गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का यूज करते हैं। मालूम हो कि 22 कैरेट सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है। दरअसल 22 कैरेट सोने के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है, ताकि गहने में मजबूती लाई जा सके।

जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं। अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।