skip to content

कुवैत को कोरोना से मिली थोड़ी राहत, रिकवर हुए नए 1,080 मरीज़, जानें कुल आकड़े

New Delhi: हर रोज कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट कर रही है। गुरुवार के दिन भी कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया। जिसमें हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कुवैत में कोरोना वायरस के 1,505 नए मामले सामने आए है।

सामने आए आज के मामले के बाद पूरे अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,05,893 हो गई है। वहीं हैल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 4 नए मरीजों की मौत हो गई है। जिसके साथ ही कुवैत अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,148 तक पहुंच गई है।

कुवैत को कोरोना से मिली थोड़ी राहत, रिकवर हुए नए 1,080 मरीज़, जानें कुल आकड़े

इन सब के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर में कोरोना वायरस से पीड़ित 1,080 मरीजों की अच्छे इलाज के बाद रिकवर हो गई हैं। रिकवरी की इन नई संख्याओं के साथ अब कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर हाने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1,90, 235 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामले लोगों के बीच हुए 8,780 नए कोरोना टेस्ट के बाद सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल संख्या 1,885,915 हो गई है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि इस COVID-19 सोमवार तक 322,000 निवासियों और नागरिकों ने COVID-19 वैक्सीन प्राप्त की है। वहीं कुछ दिन पहले, कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय में जनरल हेल्थ के अंडरसेक्रेटरी डॉ। बुटायना अल मुधफ ने कहा, जो टीका प्राप्त करने के योग्य हैं, उनमें से केवल 17, 4 प्रतिशत ने इसे प्राप्त करने के लिए पूर्व-पंजीकृत किया है। इसी के साथ अल मुदाफ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 65 से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया है।