Placeholder canvas

कुवैत में एक दिन के भीतर कोरोना से हुई 5 लोगों की मौ’त, जानिए नए केस और रिकवरी मरीजों की संख्या

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस मामलों की जानकरी दी है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक दिन के भीतर कोरोना वायरस की वजह से पांच लोगों की मौ’त हो गयी है और पिछले 24 घंटों में 596 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सबा ने कुना को बताया कि 5 नई मौ’तों के साथ कोरोना से देश भर में होने वाली मौ’तों का आकंड़ा पहुंचकर 2361 पहुंच चुका है।

कुवैत में एक दिन के भीतर कोरोना से हुई 5 लोगों की मौ'त, जानिए नए केस और रिकवरी मरीजों की संख्या

इसके अलावा मौजूदा समय में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 402,293 पहुंच चुके हैं। वहीं अगर कोरोना से ठीक होने वालो लोगों की संख्या बात किया जाए तो यह 961 पहुंच चुकी है। ऐसे में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 390,759 हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत में 6 महीने बंद रहने के बाद, कुवैत एअरपोर्ट पर प्रवासियों और कामगारों का आना शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार, टीकाकरण के बाद हवाई, भूमि और समुद्री बंदरगाहों को खोलने के बाद तेजी से प्रवासी कुवैत लौट रहे हैं। वहीं इस संदर्भ में  योजना और परियोजना मामलों के उप महानिदेशक, नागरिक उड्डयन के सामान्य प्रशासन के प्रवक्ता, साद अल-ओताबी ने जानकारी दी कि आगमन प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे की तत्परता की घोषणा करी गयी है और इस बात पर बल दिया कि प्रशासन ने सहयोग में अपने प्रयासों को जुटाया है और स्वास्थ्य और आंतरिक मंत्रालय, 100 उड़ानों के साथ प्रति दिन आगामी संख्या को समायोजित कर रहा है।