Placeholder canvas

अरब से लौट रहा था प्रवासी, फ्लाइट पकड़ने के 30 मिनट पहले पड़ा दिल का दौरा…हुई मौ’त

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह विदेशों से नौकरी करने गये लोग वापस आपने देश लौट रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से उनकी नौकरी चली गयी है। वहीँ इस बीच कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर से वापस अपने देश लौट रहे एक एक 56 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक की मौ’त हो गयी है।

दरअसल, कुवैत से कई लोग वापस अपने देश वापस लौट रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी एक 56 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक ढाका अपने घर जा रहा था लेकिन कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान के प्रस्थान से 30 मिनट पहले दिल का दौ’रा पड़ गया है और इस शख्स की मृ’त्यु हो गई और इस बात की जानकारी अल अनबा ने दी है।

अरब से लौट रहा था प्रवासी, फ्लाइट पकड़ने के 30 मिनट पहले पड़ा दिल का दौरा...हुई मौ'त

वहीं 56 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक की कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौ’त होने के बाद उसका सामान उतार दिया गया था और ला’श को फॉ’रेंसिक मेडिसिन विभाग में भेज दिया गया था।

इससे पहले गुरुवार को कुवैत में एक 19 वर्षीय के कुवैत विश्वविद्यालय के छात्र की बेनीडर में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मृ’त्यु हो गई थी। पीड़ित को एयर एम्बुलेंस द्वारा अदन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगो की मौ’त हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से कई लाख लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह से कई लाख लोग कुवैत से अपने देश लौटें हैं। वहीं इस वायरस के कि वजह से कुवैत ने 34 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।