Placeholder canvas

कुवैत में शुरू हुई घरेलू कामगारों की वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भारतीयों को वापसी के लिए देने होंगे KD110

7 दिसंबर से कुवैत में घरेलू कामगार कुवैत लौटना शुरू कर देंगे और इसके लिए कुवैत ने पूरी तैयारी भी कर ली है। वहीं इस बीच कुवैत से घरेलू कामगारों की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, कुवैत में घरेलू कामगारों की वापसी को व्यवस्थित करने के लिए आधिकारिक प्रक्रियाओं के भाग के रूप में और घरेलू कामगारों की सुरक्षित वापसी के लिए पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन मंच आज सोमवार से शुरू हो गया है। अल-अनबा ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि नेशनल एविएशन सर्विसेज कंपनी (एनएएस) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लॉन्च के लिए सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दे दिया है और कार्यक्रम के अनुसार, भारत से घरेलू श्रमिकों को ले जाने वाली पहली उड़ान है। इस महीने की 14 तारीख को उम्मीद है।

कुवैत में शुरू हुई घरेलू कामगारों की वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भारतीयों को वापसी के लिए देने होंगे KD110

वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के 5 चरणों को रेखांकित करके वापसी की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है; पहले प्रायोजक घरेलू कार्यकर्ता का नाम और सिविल आईडी नंबर सहित विवरण प्रदान करना होगा और यात्रा के दिन और उस देश में प्रवेश करता है जहां से कार्यकर्ता आ रहा है, और शुल्क का भुगतान करना होगा।

जानकारी के अनुसार, मंत्रिपरिषद द्वारा घरेलू कामगारों की वापसी के लिए केडी 270 शुल्क निर्धारित किया गया  है, लेकिन विमान किराया लागत एक देश से दूसरे देश में भिन्न-भिन्न होगी, भारत से यात्रा करने वालों के लिए केडी 110, सीलोन, बांग्लादेश और नेपाल से केडी 145 और फिलीपींस से घरेलू कामगारों के लिए केडी220 के हैं।

कुवैत में शुरू हुई घरेलू कामगारों की वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भारतीयों को वापसी के लिए देने होंगे KD110

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी और इस वजह से इन लोगों वापस स्वदेश लौटना पड़ा वहीँ अब सब चीजे शुरू हो गयी है और इस वजह प्रवासी स्वदेश लौट रहे है  लेकिन इस कोरोने वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत ने 34 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसक वजह से घरेलू कामगार वापस नहीं लौट पा रहे हैं।