Placeholder canvas

कुवैत: ईद के मौके पर अमीर शेख ने अपने नागरिकों और प्रवासियों को भेजा खास पैगाम

कुवैत समेत पूरे खाड़ी देश में आज, 13 मई को ईद-अल –फ़ित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच इस त्यौहार को लेकर Amir Sheikh Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al Sabah ने कुवैत के नागरिकों और प्रवासियों को ईद अल-फितर के उत्सव के आगमन पर बधाई दी।

वहीं Amiri Diwan ने एचएच अमीर, शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा, एचएच द क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल अहमद अल जबेर अल सबाह और एचएच प्रधान मंत्री शेख सबा खालिद अल- को ईद के मौके पर शुभकामनाएं भेजी है। साथ ही अरब और इस्लामिक देशों को भी ईद के मौके पर बधाई दी है। Amiri Diwan ने प्रार्थना की है कि राष्ट्र बेहतर नेतृत्व में सुरक्षित रहे और आगे बढ़ता रहे।

कुवैत: ईद के मौके पर अमीर शेख ने अपने नागरिकों और प्रवासियों को भेजा खास पैगाम

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ इसकी शुरूआत हो जाती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इस साल रमजान 13 अप्रैल से शुरू हुए थे। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है। वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे भी खत्म हो जाते हैं।

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवईंयां) बनती हैं। लोग आपस में गले मिलकर अपने गिले-शिकवों को दूर करते हैं। घर आए मेहमानों की विदाई कुछ उपहार देकर की जाती है। इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है।