skip to content

कुवैत के DGCA का बड़ा खुलासा, लगाए गए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 800 से भी ज्यादा कैमरे

कुवैत से इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक खबर सामने आई है, बता दें कि हाल ही में कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी के DGCA ने बताया है कि कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 870 नए निगरानी कैमरे यानी CCTV कैमरे लगाने के काम में पूरी जी जान से लगए गए है।

खबरों में तो ये भी बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर पहली बार अलग अलग तरह के मॉडर्न कैमरा लगवाए जाने वाले हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर लगे हुए पुराने सिस्टम को बदल कर सभी नए सिस्टम लगवाएं जाने वाले हैं। जैसा की हम सभी जानते है कि कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी KIA में सुरक्षा ऊपायों के चलते कुवैत की DGCA ये सभी बड़े कदम उठा रही है।

कुवैत के DGCA का बड़ा खुलासा, लगाए गए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 800 से भी ज्यादा कैमरे

ये सभी कैमरे कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल – 4 यानी T4 और टर्मिनल – 5 यानी T5 की बिंल्डिंग सहित कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्डिंगके सभी इमारतों पर लगवाये जाने वाले हैं, बता दें कि एयरपोर्ट पर लगवाए जाने वाले इन सभी टैक्नीकनल कैमरों में लोगों और उनकी कारों के लिए आर्टिफिशल इंटेलेंजंसी पर आधारित ट्रैकिंग फीचर हैं, जिससे कारों के प्लेट नंबरों की पहचान करने में बहुत ही मदद मिलेगी। इस सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर लगभग 5 कैमरे लगाए जा रहे है।

बता दें कि हाल ही में देश के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया है। कुवैत के DGCA के एक हालिया निर्देश के अनुसार गैर- कुवैती यात्रियों को कुवैत हवाई अड्डे पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। जिसमें ट्रांसीट पैसेंजर्स की फ्लाइटें भी शामिल हैं।

यह फैसला 19 फरवरी को कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक लेटर के रूप में आया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस लेटर में कहा गया था कि ट्रांसीट पैसेंजर्स को अपनी फ्लाइट्स से बाहर निकलने और कुवैत के हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।