Placeholder canvas

कुवैत ने किया फैसला, 24 फरवरी से बंद हो जाएगी भूमि और समुद्री सीमा

कुवैत से हाल ही में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर कुछ ऐसी है कि सोमवार के दिन कुवैत के कैबिनेट ने देश के समुद्री रास्तों के जरिए से कुवैत में यातायात करने पर प्रतिबंध लगा देने का निर्णय किया है, इसके साथ ही कुवैत के मंत्रिमंडल ने देश के रेस्तरां और कैफे के अंदर कस्टमर्स की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत के मंत्रिपरिषद का ये फैसला सेफ़ पैलेस में आयोजित वीकेंड सेशन के दौरान ही सामने आया है, ये वीकेंड सेशन महामहिम प्रधानमंत्री शेख सबा खालिद अल हमद अलसबाहकी अध्यक्षता में हुई थी। वही इसके साथ में ही कुवैत कैबिनेट ने विभाजित क्षेत्र में शिपिंग और श्रमिकों को छूट दी है, लेकिन साथ ही केबिनेट भूमि और समुद्री मार्गों को बंद करने का भी फैसला किया है।

वहीं इस वीकेंड सेशन में देश के नागरिकों को अपने “प्रथम-डिग्री” के रिश्तेदारों और डॉमेस्टिक कामगारों की कंपनी के साथ भूमि और समुद्री बंदरगाहों के जरिए से कुवैत में आने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही कुवैत कैबिनेट ने रेस्तरां और कैफे के अंदर खाना खाने पर भी बैन लगाने का फैसला किया है, इस बैन लिस्ट में शॉपिंग मॉल में मौजूद लोग भी शामिल किए गए हैं, लेकिन वैसे इन जगहों से लोगो के घर पर होम डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है। इस पूरे फैसले को टम्प्रेरी टाइम पीरियड के लिए 24 फरवरी तक लागू किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ से कुवैत के हैल्थ ऑफिसर्स की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों और रिपोर्टों के मुताबिक देश में कर्फ्यू और संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के कई सारे ऑपन थे जिस पर चर्चा की गई है, और इस चर्चा के बाद यहा फैसला किया गया है कि देश में इस समय कर्फ्यू लागू नहीं लगाया जाएगा। लेकिन बताए गए देश में स्वास्थ्य से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।