Placeholder canvas

Kuwait ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, सामने आए 534 नए केस, जाने रिकवरी और मौ’त के आकड़े

कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को जारी किया है। इस नई कोरोना रिपोर्ट अपडेट करते हुए कुवैत हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में आज कोविड – 19 के 534 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में आज कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 160,901 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों अंदर देश में कोरोना वायरस से 439 अधिक मरीज रिकवर भी हुए है, इन रिकवरी केस के साथ ही कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगो की कुल संख्या बढ़ कर 153,746 हो गई है।

Kuwait ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, सामने आए 534 नए केस, जाने रिकवरी और मौ'त के आकड़े

 

हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि आज कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। ऐसे में इस वक्त कोरोना से होने वाली मौत की संख्या देश में 952 बनी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों अंदर नागरिक और निवासियों के बीच 8,978 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुवैत में कुल कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल संख्या 1,455,481 तक पहुंच गए हैं। इन सभी टेस्ट के बाद ही देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लग पाया है।

कुवैत में विदेशी लोगों की संख्या 418 मिलियन से अधिक है लेकिन अब यहां पर लगभग 314 मिलियन ही लोग रह गये हैं। वहीं कुवैत ने हाल ही में वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के बीच अपने श्रम बाजार को विनियमित करने के लिए नए नियंत्रण स्थापित किए हैं। इसी के तहत कुवैती अधिकारियों ने घोषणा करी है कि कुवैत में वर्क परमिट को रीन्यू करने के लिए शिक्षा की डिग्री की मान्यता आवश्यक है। वहीं PAM ने व्यवसाय के मालिकों और कंपनियों से आग्रह किया है कि वे अशाल प्रणाली के माध्यम से विश्वविद्यालय योग्यता की एक सच्ची प्रति प्रस्तुत करें।